Friday, April 19, 2024

पत्रकारों को दी गई राहतों पर आइसना ने प्रधानमंत्री सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का आभार प्रकट करते हुये किया धन्यवाद ज्ञापित

आइसना द्वारा देश के प्रधानमंत्री के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रीयों को भी उत्तर प्रदेश मे दी गई सहायता के अनुसार पत्रकारों के लिए व्यवस्था कराने का अनुरोध पत्र अप्रैल 2021 मे ही प्रेषित किया गया जिसके क्रम मे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालयों से सकरात्मक जवाब से संगठन के प्रयास को बल मिला साथ ही आइसना के सभी प्रदेश अध्यक्षों को पैरवी के लिए निर्देशित किया गया कि प्रदेश सरकारों से पत्रकारों के लिए उत्तर प्रदेश की भांति सहायता प्राप्त करें, अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 30 प्रदेशों के पत्रकारों को शासन से काफी राहत दी गई है इसी क्रम मे आइसना के अनुरोध पत्र का संज्ञान लेते हुये मुख्यमंत्री, राजस्थान द्वारा पत्रकारों को अन्य सुविधाओं के साथ मृतक आश्रितों को 50 लाख आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा मृतक आश्रितों को 05 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा की जिसके लिए आइसना परिवार प्रधानमंत्री तथा राजस्थान, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित करता है।

  कोरोना महामारी से त्रस्त व ग्रसित पत्रकारों के भारी संख्या मे मृत्यु होने पर आश्रित परिवारों को 10 लाख की आर्थिक सहायता व कोरोना टीकाकरण हेतु निःशुल्क टीकाकरण सेन्टर की व्यवस्था, कोविड अस्पतालों मे निःशुल्क इलाज की व्यवस्था व लघु-मध्यम समाचारपत्रों को भारी आर्थिक सहायता देने के लिए आइसना ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, सूचना व निदेशक, सूचना को अप्रैल 2021 मे आवेदन प्रेषित किया था जिसका संज्ञान लेते हुये अधिकांश मांगों मे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उचित व्यवस्था की गई।

इसी क्रम मे 31 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा मृतक आश्रितों को 10 लाख की चेक वितरित की गई, आइसना परिवार मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, सूचना व निदेशक, सूचना का पत्रकारों के हित मे त्वरित कार्यवाही करने के लिए आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित करता है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles