शस्त्र पूजा में संघ प्रमुख की बात पर राहुल का तंज, कहा – ‘भागवत सच जानते हैं, पर सामना करने से डरते है’…

नागपुर : विजयादशमी के मौके पर रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर स्थित मुख्यालय में शस्त्र पूजा की. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का असंदिग्ध निर्णय आया. एकमत से निर्णय था, सारे देश ने समाज ने उसे स्वीकार किया. हर्षोल्लास का विषय होने के बाद भी संयम से उसे मनाया. कोरोना के चलते इस बार केवल 50 लोग मौजूद थे.

नागपुर में होने वाले संघ के इस कार्यक्रम में हर साल किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाता है. इस बार कोरोना महामारी के कारण किसी बाहरी व्यक्ति को कार्यक्रम में नहीं बुलाया. इस बार नागपुर में जयघोष और पथ संचलन भी नहीं किया गया.

भागवत ने यह भी कहा कि चीन के साम्राज्यवादी स्वभाव के सामने भारत तन कर खड़ा हुआ है, जिससे पड़ोसी देश के हौसले पस्त हुए हैं. कोई भी देश हमारी दोस्ती को कमजोरी न समझे. भागवत की बात पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा.

राहुल ने कहा, ‘अंदर ही अंदर मोहन भागवत सारी सच्चाई जानते हैं, हालांकि वे इसका सामना करने से डरते हैं। सच तो यह है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है। भारत सरकार और आरएसएस ने ही इसकी अनुमति दी है।’

राहुल गाँधी का ट्वीट.