Reported By :- दिनेशचंद्र कुमार
बडी खबर/ पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर प्रश्न चिंह लगा..चोरो का एक बार फिर वाहन गिरोह सक्रिय होना पाया जा रहा है आये दिन चोरो द्वारा बडी छोटी वाहनों पर हाथ साफ किया जा रहा है जिन जगहों पर सी सी टी वी कैमरा नहीं है उन जगहों पर चोरो की हमेशा नजर बनी रहती हैं अब ऐसा समय हो चुका है कि चोरो को सी सी टी वीकैमरा से भी डर नहीं रहा इस बात की सच्चाई आज नगर निगम जोन क्रमांक 01खमतराई मे देखने को मिल गया है खमतराई जोन 01मे दुपहिया वाहन चोरी हो गई. चोरी हुई वाहनजोन के ए आर आई घनश्याम बसोड की बताई जा रही हैं जब वाहन चोरी की पता चलने पर खमतराई जोन में लगी सी सी टीवी फुटेज देखे जाने पर चोरो की कारनामे जोन में लगी कैमरे में कैद हो गई. छतीसगढ़ डाईजेस्ट टीम को खमतराई जोन में लगी कैमरे की फुटेज हाथ लगी जिस पर चोरो द्वारा कितने शातीराना अंदाज में चोरी करने के काम को अंजाम दिया गया है इस फुटेज में चोरो की एक- एक हरकत दिख रही है. अब देखना यह है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर कब तक पुलिस की पकड से बच पाते हैं क्या पीड़ित ए आर आई को उसकी वाहन मिल पाऐगी. पुलिस को इन चोरो पर लगाम लगाना बेहद जरूरी हो चुका है जिससे अपराधियों मे खौफ पैदा हो सकें.