
अपात्र आवेदक 5 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावा आपत्ति
गौरेला पेंड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के आदेश के परिपालन में जिले में परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 15 आवेदकों के द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। आवेदनों की जांच के उपरांत 3 आवेदकों के दस्तावेज अपूर्ण पाये जाने पर आवेदन अपात्र किया गया है। 12 आवेदको के आवेदन पत्र जांच के उपरांत दस्तावेज पूर्ण पाये गये है। अपूर्ण दस्तावेज पाए आवेदकों में स्वाती पाण्डेय पुरानी बस्ती पेंड्रा, राघवेन्द्र पाण्डेय ग्राम कुदरी तहसील पेंड्रा एवं संजीव चौधरी ग्राम दानी कुंडी तहसील मरवाही शामिल हैं।
दस्तावेज अपूर्ण पाये जाने पर अपात्र आवेदकों द्वारा 5 अगस्त दोपहर एक बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। दस्तावेज पूर्ण पाये गये आवेदकों को परिवहन सुविधा केंद्र मार्गदर्शिका 2022 के आधार पर परिवहन सुविधा केन्द्र की मानक के आधार पर एक सप्ताह के भीतर स्थापना किया जाना होगा। समय सीमा के बाद जिला परिवहन कार्यालय द्वारा स्थल निरीक्षण कर अगला कार्रवाई किया जाएगा।