Friday, April 19, 2024

पालघर / ‘मुस्लिम समुदाय घर पर प्रार्थना करें’ – कलेक्टर डॉ. कैलास शिंदे

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

Reported by : सलीम कुरैशी (पालघर)

पालघर : कोविड-19 के कारण होने वाली संक्रामक स्थिति को देखते हुए, इस वर्ष राज्य में सभी धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिले के प्रत्येक मुस्लिम नागरिक को ईद के दिन मस्जिद, ईदगाह एवं सार्वजनिक स्थान पर जाकर ईद की नमाज़ न अदा करनी चाहिए।

सरकारी परिपत्र DIS 0620 / Q.No.91 / Visa 1B के अनुसार, बकरी ईद 2020 पर मार्गदर्शन देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठन के प्रतिनिधियों और जिले में मुस्लिम समुदाय के मौलवियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया था। जिसमे जिला कलेक्टर डॉ. कैलास शिंदे और पालघर जिला पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे ने निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर डॉ. कैलास शिंदे ने उम्मीद जताई कि मुसलमान बकरी ईद के दौरान सहयोग करेंगे

कैलाश शिंदे द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि मौजूदा समय में मुस्लिम समुदाय घर पर प्रार्थना करें एवं यथासंभव प्रतीकात्मक बलिदान करना चाहिए। सभी को बकरी ईद के अवसर पर इकट्ठा होने से बचना अनिवार्य है और सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना सभी के हित में है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी सहयोग करने की अपील की।

जिला पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे, डिप्टी कलेक्टर और रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर किरण महाजन, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रांत देशमुख, पुलिस जिला इंस्पेक्टर के विशेष निरीक्षक सुधीर सांखे, तहसीलदार ज्वाला भगत, वसई के प्रथम डिप्टी मेयर वसई वीर सगीर डांगे, पाल मेयर के पूर्व डिप्टी मेयर एवं मुस्लिम सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles