Thursday, April 25, 2024

पैरामिलिट्री परिवारों ने सुविधाओं को लेकर हरियाणा राजस्थान में फूंका बिगुल

नई दिल्ली :पुर्व अर्धसैनिकों की संस्था कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन जो कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की जायज़ मांगो एवं सुविधाओं को लेकर पिछले 7 सालों से सड़क से संसद मार्ग तक शांति पुर्ण आंदोलन के जरिए केंद्रीय सरकार के विभिन्न कैबिनेट मंत्रीगणों तक अपने भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर बराबर दरवाजा खटखटाते रहे हैं।


महासचिव रणबीर सिंह के मुताबिक हरियाणा व राजस्थान राज्यों में सबसे ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्सेस में जवानों की भागीदारी है लेकिन सुविधाओं के नाम पर अपने को ठगे से महसूस कर रहे हैं। सुविधाओं को लेकर दिनांक 4 सितंबर को यादव धर्मशाला नारनौल हरियाणा व 6 सितंबर को सीकर राजस्थान में राज्य स्तरीय पैरा मिलिट्री महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कॉनफैडरेसन चेयरमैन एचआर सिंह पुर्व एडीजी सीआरपीएफ, महासचिव रणबीर सिंह, अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा मध्यप्रदेश, कोषाध्यक्ष वीएस कदम के अलावा एसोसिएशन से जुड़े हुए आस पास के राज्यों के सैकड़ों पुर्व अर्धसैनिक बलों के रिटायर्ड कर्मी भाग लेंगे।


महासचिव रणबीर सिंह के कहे मुताबिक आगे 2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले की रणनीति पर विचार किया जाएगा व 12 सितंबर 2022 को नई दिल्ली के कान्सटीचयूसन क्लब में होने वाले ऑल इंडिया पैरामिलिट्री सेमिनार के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा। जैसा कि आप को मालूम है कि अर्ध सैनिक बलों के परिवार हरियाणा व राजस्थान में ज्यादा संख्या में सेवारत, सेवानिवृत्त एवं शहीद सैनिकों के परिवार आवास निवास करते हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर सैनिक कल्याण बोर्ड की तरह अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड उपरोक्त राज्यों व अन्य स्टेटस मे नहीं है तो फिर कल्याण कैसे संभव।

हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए कल्याण बोर्ड में एक्स पैरामिलिट्री वेटरन्स की भागीदारी ही नहीं जहां पर केवल सेना के सुबेदार कैप्टन कर्नल कार्यरत हैं जिनको अर्धसैनिक बलों से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं कल्याण कैसे संभव है। उपरोक्त कल्याण बोर्ड एक सफेद हाथी के समान है उम्मीद कि 4 सितंबर यादव धर्मशाला नारनौल में होने वाली महापंचायत में हरियाणा सरकार के माननीय सामाजिक न्याय एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव जी जिनको पैरामिलिट्री सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है नई घोषणाओं का आगाज करेंगे।


इसी क्रम में सीकर राजस्थान में होने वाली महापंचायत में मीटिंग का आयोजन कर सीकर कलैक्ट्रेट के सामने शांति पुर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा ताकि पैरामिलिट्री चौकीदारों वास्ते राजस्थान सरकार जरुरी सुविधाओं का ऐलान करे। कॉनफैडरेसन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा आह्वान किया गया है कि उपरोक्त सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाई जाए।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles