यात्रीगण कृपया ध्यान दे भारतीय रेलवे ने एक नई घोषणा की, महाराष्ट्र और गुजरात के बीच चलाई जाएंगी ट्रेने

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

मुंबई : भारतीय रेलवे ने एक नई घोषणा की है। गणेश महोत्सव के चलते मुसाफिरों की बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के साथ समन्वय में अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। यह विशेष रेलगाड़ियां महाराष्ट्र और गुजरात के बीच चलाई जाएंगी। यह सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी और पूर्व में रिजर्वेशन कराना जरूरी है।

रेलवे ने की 162 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा, शुरू हो गया रिजर्वेशन, जल्द कराएं बुकिंग
रेलवे की ताजा घोषणा के मुताबिक गणपति महोत्सव को देखते हुए गुजरात के अहमदाबाद/वडोदरा से रत्नागिरी/कुडाल/सावंतवाड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच रेलागाड़ियों का संचालन किया जाएगा। इस संबंध में भारतीय रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ट्रेन संख्या 09416 अहमदाबाद जंक्शन-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल में विशेष किराया होगा। यह आगामी 18 अगस्त और 25 अगस्त को अहमदाबाद जंक्शन से सुबह 09:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 04:30 बजे कुडाल पहुंचेगी।

वहीं, विशेष किराये वाली ट्रेन संख्या 09415 कुडाल-अहमदाबाद जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल पर 19 अगस्त और 26 अगस्त को कुडाल से सुबह 05:30 बजे रवाना होगा और यह ट्रेन अगले दिन 00:15 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी।

यह ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलून, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग स्टेशन पर रुकेगी। इसके अलावा अहमदाबाद और सावंतवाड़ी रोड, वडोदरा से रत्नागिरी के बीच विशेष किराये वाली साप्ताहिक स्पेशल के रूप में ट्रेनें चलाई जाएंगी।

कैसे कराएं बुकिंग
यह सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित हैं। मुसाफिर इनका रिजर्वेशन कराने के लिए यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिये अपना टिकट बुक कर सकते हैं। उपरोक्त ट्रेनों की बुकिंग 17 अगस्त से शुरू होगी।

दिशानिर्देशों का पालन जरूरी
भारतीय रेल ने कहा कि इन ट्रेनों में सफर करने वाले सभी यात्रियों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW), गृह मंत्रालय (एमएचए) और महाराष्ट्र सरकार और गुजरात सरकार के एसओपी (मानक संचालन प्रोटोकॉल) द्वारा जारी यात्रा के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

मध्य रेलवे ने कोंकण क्षेत्र की ओर चलाईं विशेष ट्रेनें
गौरतलब है कि इससे पहले मध्य रेलवे ने गणपति उत्सव के लिए कोंकण क्षेत्र की ओर 162 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी, जिसका रिजर्वेशन 15 अगस्त से शुरू हो चुका है। रेलवे द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मध्य रेलवे गणपति महोत्सव 2020 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस/लोकमान्य तिलक टर्मिनस और सावंतवाड़ी रोड/कुडाल/रत्नागिरि के बीच इन विशेष ट्रेनों को चलाएगा।

दरअसल गणेश चतुर्थी कोंकण क्षेत्र के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है। त्योहार के महत्व को ध्यान में रखते हुए और कोरोना महामारी के वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ संभालने के लिए सेंट्रल रेलवे के साथ समन्वय में कोंकण रेलवे ने मुंबई CSMT/ लोकमान्य तिलक (T) और रत्नागिरी/सावंतवाड़ी रोड/कुडाल स्टेशन के बीच गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

Leave a Comment