PSC परीक्षा से संबंधित याचिका सुनवाई 27 अगस्त को 24 अभ्यार्थियों ने दायर की है पिटीशन

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

PSC परीक्षा से संबंधित याचिका सुनवाई 27 अगस्त को 24 अभ्यार्थियों ने दायर की है पिटीशन

बिलासपुर । 2019 PSC परीक्षा मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर सभी याचिकाओं पर 27 अगस्त को सुनवाई होगी। PSC की 2019 के प्री एग्जाम में पूछे गए 8 प्रश्नों को लेकर याचिकाएं दायर की गई हैं। मॉडल आंसर के उत्तरों को संशोधित मॉडल आंसर में गलत बताया गया था। इसको लेकर 24 अभ्यार्थियों ने याचिका दायर की है।

Leave a Comment