Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
PSC परीक्षा से संबंधित याचिका सुनवाई 27 अगस्त को 24 अभ्यार्थियों ने दायर की है पिटीशन
बिलासपुर । 2019 PSC परीक्षा मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर सभी याचिकाओं पर 27 अगस्त को सुनवाई होगी। PSC की 2019 के प्री एग्जाम में पूछे गए 8 प्रश्नों को लेकर याचिकाएं दायर की गई हैं। मॉडल आंसर के उत्तरों को संशोधित मॉडल आंसर में गलत बताया गया था। इसको लेकर 24 अभ्यार्थियों ने याचिका दायर की है।
