तलाकशुदा लोकगायिका का शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

तलाकशुदा लोकगायिका का शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक लोक गायिका को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। अब जब युवक शादी करने से इनकार कर रहा है तो महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बलात्कार जैसी गंभीर धारा में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

राजातालाब निवासी 39 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक बालोद के रहने वाले आरोपी लोमेंद्र दास मानिकपुरी से उसकी मुलाकात माना में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जिसके बाद आरोपी लगातार उसके कार्यक्रम में पहुंचने लगा और जान-पहचान बढ़ाई।

लोक गायिका ने आरोपी को बताया था कि वो तलाकशुदा है, और उसकी इससे पहले दो शादियां हुई थीं। इसके बावजूद महिला से उम्र में 10 वर्ष कम आरोपी बिना किसी आपत्ति के उसकी मांग में सिंदूर भर महिला के साथ एक किराए के मकान में रहने लगा। इस दौरान उसने लगातार शारीरिक संबंध भी बनाए लेकिन अब युवक विधि मुताबिक शादी के लिए मना कर रहा है, जिसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की

1 thought on “तलाकशुदा लोकगायिका का शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार”

Leave a Comment