Saturday, April 20, 2024

विजडम ट्री फाउंडेशन एवँ जंगल मितान समिति के संयुक्त तत्वाधान में पौध रोपण

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.


द विजडम ट्री फ़ाउंडेशन ने किया पौधारोपण

बिलासपुर । विजडम ट्री फाउंडेशन एवँ जंगल मितान समिति ने जंगल मितान परिसर शिवतराई (अचानक मार) में कैथा,साजा व शीशम के पौधों का रोपण किया ।

आदिवासी बाहुल्य एवँ वनाच्छादित ग्राम शिवतराई (अचानक मार) कोटा के प्रकृति के वास्तविक संरक्षको (आदिवासी बच्चों) को कोरोना से बचाव हेतु इमन्युटी बढ़ाने के लिये “आर्सेनिकम एल्बम 30″(होम्योपैथी दवाई) इसे लेने और कोरोना से बचाव के अन्य यथासंभव तरीके बताए। साथ ही कापी, पेन, सेनेटाइजर, हैंडवाश, टॉफी एवँ राशन के अन्य सामान(आटा, चावल, तेल,सोयाबीन की बड़ी,शक्कर आदि) वितरित किये।

सबसे मुख्य बात की उनके साथ समय बताया तथा उनका सम्मान किया। साथ ही सही शिवतराई की जंगल मितानियों द्वारा निर्मित कपड़े के मास्क क्रय कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित किया ।

इस अवसर पर सामाजिक कार्य करने में हमेशा अग्रणी रहने वाली डॉ पलक जायसवाल, फाउंडर दी विजडम ट्री फाउंडेशन। डॉ चंद्र नाथ बाजपेयी राज्य क्रीड़ा अधिकारी (आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग इंद्रावती भवन नवा रायपुर ) एवं फाउंडर जंगल मितान समिति, आशीष जायसवाल, निदेशक चौकसे ग्रुप ऑफ कालेज, पूजा शर्मा, आशीष खंडेलवाल, ऋषभ शर्मा, संतोष खंडेलवाल, अंकित दुबे, रोहन तावेड़कर एवँ विनय डे आदि सामाजिक कार्यकर्ता तथा मुख्य रूप से शिवतराई के आम नागरिक ,जंगल मितान समिति ,विस्डम ट्री फाउंडेशन के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles