Thursday, September 12, 2024

PM मोदी ने ट्वीट कर ‘भारत के समर्थन के लिए वैश्विक समुदाय का आभार जताया, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुने जाने पर जतायी खुशी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) का अस्थायी सदस्य चुने जाने पर खुशी जताई है और भारत को समर्थन के लिए वैश्विक समुदाय के प्रति आभार जताया है. पीएम ने गुरुवार को एक ट्वीट में लिखा-भारत की सदस्यता के लिए वैश्विक समुदाय द्वारा दिखाए गए भारी समर्थन के लिए गहराई से आभारी हूं@UN Security Council. भारत वैश्विक शांति, सुरक्षा, लचीलापन और इक्विटी को बढ़ावा देने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ काम करेगा.’

https://twitter.com/narendramodi/status/1273464192733859840

गौरतलब है कि भारत आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया है. 193 सदस्यीय महासभा में 184 वोट हासिल करने के बाद दो साल के कार्यकाल के लिए भारत को अस्थायी सदस्य चुना गया. भारत के साथ-साथ आयरलैंड, मैक्सिको और नॉर्वे ने भी बुधवार को आयोजित सुरक्षा परिषद के चुनाव जीते. भारत 2021-22 के कार्यकाल के लिए एशिया पैसिफिक कैटगरी से अस्थायी सीट के लिए एक उम्मीदवार था. नई दिल्ली की उम्मीदवारी को चीन और पाकिस्तान सहित 55 सदस्यीय एशिया-प्रशांत समूह द्वारा पिछले साल जून में सर्वसम्मति से समर्थन दिया गया था.

इससे पहले, भारत को वर्षों तक परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में चुना जाता रहा है. जैसे 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 और हाल ही में 2011-2012 में.संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुधवार को महासभा के 75वें सत्र के अध्यक्ष, सुरक्षा परिषद के 5 गैर स्थायी सदस्यों और आर्थिक व सामाजिक परिषद के सदस्यों के लिए कोविड-19 के चलते विशेष प्रबंधों के तहत चुनाव करवाया गया.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles