PM मोदी समेत गृह मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों ने बैठक कर निवेश बढ़ाने की रणनीति पर की चर्चा

admin

April 30, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

PM मोदी समेत गृह मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों ने बैठक कर निवेश बढ़ाने की रणनीति पर की चर्चा

Published on: April 30, 2020
---Advertisement---

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ COVID-19 महामारी के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय निवेश बढ़ाने के साथ साथ अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने के विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की.

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बैठक की. बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि देश में मौजूदा औद्योगिक भूमि, भूखंडों, परिसरों आदि में परखे हुये, तैयार बुनियादी ढांचे के काम को बढ़ावा देने के लिये एक योजना विकसित की जानी चाहिये और इन्हें जरूरी वित्तीय समर्थन भी उपलब्ध कराया जाना चाहिये.

मोदी ने बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेशकों को बनाये रखने, उनकी समस्याओं को देखने तथा उन्हें समयबद्ध तरीके से सभी आवश्यक केंद्रीय और राज्य मंजूरियां प्राप्त करने में मदद करने के हर संभव कदम सक्रियता से उठाये जाने चाहिये. बैठक में तेजी से देश में निवेश लाने और भारतीय घरेलू क्षेत्र को बढ़ावा देने की विभिन्न रणनीतियों पर भी चर्चा हुई. बता दें कि बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा खयाल रखा गया.

बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों तरह के निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “PM मोदी समेत गृह मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों ने बैठक कर निवेश बढ़ाने की रणनीति पर की चर्चा”

Leave a Comment