प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार की सुबह BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से फोन पर बात की और उनका हाल जाना। प्रधानमंत्री ने सौरव गांगुली की पत्नी डोना से भी बात की। समाचा एजेंसी ANI के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री ने रविवार की सुबह बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली से बात की। प्रधानमंत्री ने उनकी पत्नी डोना गांगुली से भी फोन पर बात की और गांगुली की तबियत के विषय में पूछा। साथ ही प्रधानमंत्री ने सौरव गांगुली के जल्द ठीक होने की कामना की।’
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली गांगुली को शनिवार के दिन जिम वर्क आउट करने के दौरान हाॅर्ट-अटैक आया था जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है।
BCCI अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट किया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। शनिवार को ही देर शाम को उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और अब वो खतरे से बाहर हैं।
शनिवार को अचानक गांगुली की तबीयत खराब होने के बाद उनको अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने हाॅर्ट-अटैक की पुष्टि की थी। वुडलैंड्स अस्पताल की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद दिल के नसों में स्टेंट डाला गया। फिलहाल वह बिलकुल ठीक हैं।’