Friday, March 29, 2024

कलेक्टर को पानी की बोतल में दिया जहर, विभाग में मचा हड़कंप

कलेक्टर को पानी की बोतल में दिया जहर, विभाग में मचा हड़कंप

नईदिल्ली। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में हुई एक हैरान कर देने वाली घटना में जिले के कलेक्टर को एक मीटिंग के दौरान पानी की बोतल में पानी की जगह ’जहरीला तरल पदार्थ’ दे दिया गया। ये घटना पुडुचेरी के डीएम पुरवा गर्ग के साथ हुई हैं, पुरवा गर्ग एक मीटिंग ले रहे थे तभी इस घटना को अंजाम दिया गया है। ये जहरीला तरल पदार्थ पानी की तरह ही पारदर्शी था।

इस घटना के बारे में पुडुचेरी के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष अधिकारी द्वारा नजदीक में स्थित डी-नगर पुलिस स्टेशन को एकं शिकायती पत्र लिखकर सूचित किया गया है, जिसमें घटना के बारे में बताते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस पत्र में लिखा है कि ’6 जनवरी को करीब 11 बजकर 45 मिनट पर डीएम कार्यालय में एक ऑफिशियल मीटिंग चल रही थी, तभी कार्यालय के स्टाफ द्वारा डीएम को पानी की ऐसी बोतल मुहैया कराई गई, जिसमें पानी की जगह ’जहरीला तरल पदार्थ’ था, जो दिखने में पारदर्शी था।’’ साथ ही 1 लीटर की ’स्विस फ्रेश’ नाम के ब्रांड की बोतल को साथ में भेजा गया है, और जांच करके आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।

इसी मसले पर पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा, ’’पुडुचेरी के कलेक्टर आईएएस पुरवा गर्ग को उनके कार्यालय में स्टाफ द्वारा एक पानी की बोतल के रूप में पारदर्शी ’जहरीला’ तरल पदार्थ मुहैया कराया गया, इस मामले में एफआईआर रजिस्टर कर ली गई है, डीजीपी आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव ने इस मामले में विशेष जांच करने के लिए आदेश दे दिया है।’’

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles