Thursday, March 28, 2024

निलंबित IPS जीपी सिंह के खिलाफ आज फरारी के साक्ष्य पेश करेगी पुलिस, जारी हो सकता है लुक आउट सर्कुलर

रायपुर। निलंबित ADG जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह के मामले में पुलिस आज फरारी के साक्ष्य पेश करेगी। जिसके बाद अदालत की ओर से जीपी सिंह को फरार घोषित करते हुए वारंट जारी किया जा सकता है।

वारंट जारी होने के बाद जीपी सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया जाएगा। इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को 400 पेज का फरारी चालान पेश किया था। पुलिस की ओर से पेश की गई चार्जशीट के मुताबिक जीपी के अलावा उनके कुछ करीबियों को भी आरोपी बनाया गया है।

हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने जिसे भी आरोपी बनाया है। आपको बता दें कि पुलिस ने दो बार जीपी को नोटिस जारी किया था। वे थाने में बयान देने उपस्थित नहीं हुए। उनके करीबी मित्र स्टेट बैंक के मैनेजर मणिभूषण समेत बंगले के स्टाफ का भी पुलिस ने बयान लिया है। उनसे दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles