Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिसकर्मी और DGP मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों होंगे पुरुस्कृत, देखें नाम
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 6 पुलिस वालों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों सम्मानित किया जाएगा। 5 पुलिसकर्मी राज्य स्तरीय पुरुस्कार वर्ष 2019 से और एक पुलिसकर्मी पुलिस महानिर्देशक पुरूस्कार से सम्मानित होंगे।

पुरस्कृत होने वाले पुलिसकर्मियों में दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, कबीरधाम, बेमेतरा के थानों में पदस्थ हैं। जिन्हें 15 अगस्त को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मी
गुरु घासीदास पुरूस्कार, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) विभुदीप, दुर्ग रेज, राज्यपाल पुरूस्कार, उप निरीक्षक नीता राजपूत, प्रभारी महिला सेल बेमेतरा, मुख्यमंत्री पुरूस्कार- प्रधान आरक्षक दिलहरण सिंह ठाकुर, थाना आजाक रायपुर, रानी सुबरन कुंवर पुरूस्कार, सहायक उप निरीक्षक प्रतिमा श्रीवास्तव, महिला थाना रायपुर, शहीद वीर नारायण सिंह पूरूस्कार, निरीक्षक दिनेश कुर्रे, थाना प्रभारी (अजाक), बिलासपुर, पुलिस महानिर्देशक पुरूस्कार, निरीक्षक, संतराम सोनी, थामा प्रभारी बोडला, कबीरधाम ।
z47dah