Friday, April 19, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के प्रमुख डॉक्टरों से बातचीत करेंगे।

देश कोरोना की महामारी से बुरी तरह से जूझ रहा है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के प्रमुख डॉक्टरों से बातचीत करेंगे। ये बैठक शाम 4.30 बजे होनी है। वहीं शाम 6 बजे, पीएम देश की टॉप फार्मा कंपनियों के साथ भी वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत करेंगे। ठीक होने की दर घटकर 86 फीसदी हुई कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 86 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,29,48,848 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है। दोगुनी हुई पॉजिटिविटी दर देश में कोरोना की संक्रमण दर सिर्फ दो हफ्तों से भी कम समय में दोगुनी हो गई है। यानी कुल टेस्ट किए गए सैंपलों में से 16.7 फीसदी सैंपल पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। वहीं, साप्ताहिक औसत 14.3 प्रतिशत है। इससे पहले बीते साल 19 जुलाई को पॉजिटिविटी दर 15.7 प्रतिशत पहुंची थी और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 12.5 फीसदी। 16.7 फीसदी संक्रमण दर होने का मतलब है कि हर छह सैंपल में से एक का पॉजिटिव पाया जाना।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles