Friday, April 19, 2024

भारतीय रेलवे के अंतर्गत सभी जोन के महाप्रबंधकों एवं मंडल रेल प्रबंधको एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रधानमंत्री द्वारा दिलाई गई संविधान दिवस की शपथ

मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान दिवस पर संविधान के प्रति दृढ संकल्पित रहने की शपथ ली.

संविधान मे उल्लेखित विषयों पर वेबिनार का आयोजन भी किया गया.

रायपुर – 26 नवम्बर, 2020 :

           आज ही के दिन 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकृत किया गया था जिसे 26 जनवरी, 1950 में लागू किया गया और वर्तमान इसी संविधान की बदौलत आज भारत पूरे विश्व में सबसे बडे लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है ।

          इसी कड़ी में आज दिनांक 26 नवम्बर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारतीय रेलवे के अंतर्गत सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों एवं मंडल रेल प्रबंधको सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से “संविधान दिवस” की शपथ दिलाई गई  ।

     इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय बिलासपुर में महाप्रबंधक, गौतम बनर्जी, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रायपुर में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा उपस्थिति अधिकारियों व कर्मचारियो को ऑनलाइन “संविधान दिवस” पर संविधान के प्रति दृढ संकल्पित रहने की ऑनलाइन शपथ दिलाई एवं मौलिक कर्तव्यों का स्मरण किया गया ।   

          हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागारिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।

       इस अवसर पर रायपुर मंडल के अपर मंड़ल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) डॉ दर्शनीता बी. अहलूवालिया, सहित समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव की प्रतिबध्दता भी दोहराई एवं संविधान मे उल्लेखित विषयों पर वेबिनार का आयोजन भी किया गया ।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles