महासमुंद : पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 8 जुलाई को

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि जिला महासमुंद के ग्राम नांदगांव में स्थित 03 फर्शी पत्थर माइनिंग प्रोजेक्ट मेसर्स नांदगांव फर्शी पत्थर माइनिंग प्रोजेक्ट (प्रो. प्रेमनारायण चन्द्राकर), ग्राम नांदगांव, तहसील व जिला महासमुंद खसरा क्रमांक 2732 एवं 2738 कुल रकबा 0.99 हेक्टेयर, मेसर्स नांदगांव फर्शी पत्थर माइनिंग प्रोजेक्ट (प्रो. धीरेन्द्र लोणारे), ग्राम नांदगांव, तहसील व जिला महासमुंद खसरा क्रमांक 2735/2 एवं 2757/1 कुल रकबा 1.27 हेक्टेयर और मेसर्स नांदगांव फर्शी पत्थर माइनिंग प्रोजेक्ट (प्रो. हीरेन्द्र साहू), ग्राम नांदगांव, तहसील व जिला महासमुंद खसरा क्रमांक 2735/1 कुल रकबा 1.26 हेक्टेयर के पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु संयुक्त लोक सुनवाई 8 जुलाई 2022 को अपरान्ह 12.00 बजे ग्राम पंचायत भवन नांदगांव तहसील व जिला महासमुंद में होगी। उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह की है कि उक्त सुनवाई तिथि को उपस्थित होकर अपना पक्ष स्वतंत्र रूप से रख सकते हैं।

Exit mobile version