नई दिल्ली : पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अस्पताल में निधन हो गया है. पासवान 74 वर्ष के थे, हाल ही में उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी. उनके बेटे चिराग पासवान ने एक ट्वीट करके पिता के निधन की जानकारी दी. बता दें पासवान, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में उपभोक्ता मामलों तथा खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
उन्होंने लिखा, ”पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रि मंडलीय सहयोगी रामविलास के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.
रामविलास पासवान की गिनती देश के कद्दावर नेताओं में की जाती थी. जेपी के दौर में वे भारतीय राजनीति में उभरे. केंद्र सरकार के कई मंत्रियों, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पासवान के निधन पर दुख जताते हुए उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं.
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी tweet कर जताया शोक…