Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम, दो महिला समेत 4 लोगों की मौत, इलाके में दहशत
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा, दो महिला समेत 4 लोग बिजली की चपेट में आ गए। सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना के हरदी गांव का मामला है। बताया जा रहा है कि सभी लोग पैदल जरूरी काम से जा रहे थे। इस दौरान अचानक आसमान में जोरदार बिजली कड़की। वहीं बिजली की चपेट में आने से लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

मौके पर ही चारों की मौत हो गई। खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। फिलहाल अभी तक मृतकों का नाम सामने नहीं आया है। बता दें कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था। वहीं आज आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हो गया।