Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : नाहिदा कुरैशी फरहान युनूस.

रायपुर : उरला पुलिस ने आज ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो चोरी किए हुए वाहनों को काटकर उनके कटिंग पार्ट्स मार्केट में बेचते थे पुलिस ने मुख्य अंतर्राज्यीय आरोपी दिनेश सिंह उड़ीसा निवासी को गिरफ्तार किया है साथ ही दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है इसके पास से पुलिस ने वाहनों के कटिंग पार्ट्स, रेलवे का लोहा एवं अन्य कबाड़ बरामद किया है पुलिस इनके खिलाफ आगे की कार्यवाही कर रही है ।