Saturday, April 20, 2024

रायपुर : क्लीनटेक इनोवेशन चैलेंज स्टार्टअप्स से 31 मई तक आवेदन आमंत्रित

चयनित स्टार्टअप्स को बीज पूंजी, वित्तीय सहायता एवं तकनीकी सहयोग मिलेगा

छत्तीसगढ़ बायोटेक प्रमोशन सोसायटी रायपुर में इन्क्यूबेशन की सुविधा उपलब्ध
 
रायपुर, 21 मई, 2022/नॉर्दन कोल फील्ड लिमिटेड एवं आई.आई.टी. (बी.एच.यू.) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्लीनटेक इनोवेशन चैलेंज 2022 के तहत कोयला खदान क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आजीविका उपार्जन के अवसरों में वृद्धि हेतु कार्य करने के इच्छुक स्टार्टअप्स से 31 मई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। क्लीनटेक इनोवेशन चैलेंज उद्योगों – संस्थानों के संबंधों को सुदृढ़ करने तथा कोल फील्ड क्षेत्रों में नवाचार एवं अनुसंधानों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई अपने किस्म की एक अनोखी देश व्यापी पहल है। इसके तहत चयनित प्रतिभागियों को उनके स्टार्टअप्स के लिए बीज पूंजी, वित्तीय सहायता, पर्यवेक्षण सहयोग, बाजार की उपलब्धता, शासकीय संपर्क, जांच की सुविधा तथा वैधानिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत प्रतिभागियों को एन.सी.एल. – आई.आई.टी. (बी.एच.यू.) अथवा संबद्ध संस्थानों में इन्क्यूबेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित छत्तीसगढ़ बायोटेक प्रमोशन सोसायाटी का चयन इन्क्यूबेश्न सेन्टर के रूप में किया गया है। इच्छुक प्रतिभागी 31 मई 2022 तक वेबसाईट www.ctic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु पात्रता की नियम-शर्तें एवं अन्य जानकारियां उपरोक्त वेबसाईट पर देखी जा सकती है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles