Reported by : दिनेश चंद्र कुमार (रायपुर)…
रायपुर : कोरोना संक्रमण से सभी वर्ग के लोग जूझ रहे है, जिससे आर्थिक स्थिति से भी दो-चार होना पड़ रहा है. वैसे तो प्रशासन द्वारा बचाव का हर प्रयास किया जा रहा है, पर कहीं ना कहीं प्रशासन की चूक से कुछ जवाबदेह लोगों के द्वारा कोरोना संक्रमण को लापरवाही पूर्वक बढावा दिया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट टीम ने ऐसे ही कई लापरवाहियां अपने कैमरे में कैद की है, जिसमें सरकार द्वारा वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों को मिटटी पलत किया जाते देखा जा सकता हैं.
धरसींवा ब्लॉक के टेकारी गांव के शमशान घाट मे कई अनिमितता पाई गई. जवाबदार अपनी जवाबदेही से भी पीछे हटते नजर आ रहे है. मालूम हो की शमशान घाटो मे कुछ सामाजिक संस्था द्वारा मासूम नाबालिग बच्चों से भी काम लिया जा रहा है.
ये भी पढ़े :
छ.ग. राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द के शमशान घाट मे देखा गया कि सामाजिक संस्था द्वारा नाबालिग बच्चों से काम करवाया जा रहा है. शासन के नियम कायदो को दरकिनार कर नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. बोरियाखुर्द के शमशान घाट मे कोरोना संक्रमित मृत लोगों का दाहसंस्कार किया जाता हैं.
वहीं मासूम नाबालिग बच्चे काम करते दिख रहे हैं. साथ ही इतनी बड़ी लापरवाही की काम करते मासूम बच्चे बिना मास्क, बिना पी.पी.ई. कीट के बगैर, बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम लिया जा रहा हैं.
मासूम नाबालिग बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ करते हुए संक्रमण को बढावा देते देखा जा सकता है, जबकि नियमों के अनुसार छोटे बच्चों को संक्रमण का प्रभाव (असर) जल्द होने के कारण बच्चों को संक्रमित स्थलों से दूर रहने व बचाव के लिए शासन हर प्रयास कर रही है, पर शासन की प्रयासों को कुछ लोगों द्वारा दरकिनार कर अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं.
शमशान घाटो मे पाई जा रही अनिमितताओं, लापरवाही की गंभीरता विषयों को देखते हुए गोंडवाना गंणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष फरीद कुरैशी, धरसींवा ब्लाक अध्यक्ष कार्तिक लाल यादव ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कलेक्टर से मृतकों के दाहसंस्कार मे पी.पी.ई. कीट के उपयोग किये जाने पश्चात उसे लापरवाही पूर्वक फेकने पर सख्ती से रोक लगा कर उसे नष्ट करवाने की मांग की.
साथ ही एक ही शमशान घाटो मे पांच से अधिक कोरोना मृतकों का दाहसंस्कार किये जाने से वायु-प्रदूषण फैलने से रहवासियों को दहशत व्याप्त होने एवं संक्रमण फैलने का खतरा बना रहने से अवगत कराते हुए आवासीय क्षेत्रों से दूर शमशान घाटो मे दाहसंस्कार कराये जाने को लेकर आग्रह कर माहामारी के इस दौर में आमजनों को राहत पहुचाने की मांग की है.
देखें वीडियो :