रायपुर,विधायक कुलदीप जुनेजा ने खली बली गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिये 44 लाख की राशि स्वीकृति कर किया भूमिपूजन,
रायपुर, राजधानी के देवेंद्र नगर सेक्टर 3 के खली बली गार्डन का सौंदर्य करण एवं मरम्मत का काम शुरू किया जाना है सौंदर्यीकरण का काम करने हेतु 44 लाख की राशि स्वीकृत कर,विधायक कुलदीप जुनेजा ने काम तुरंत चालू करने का आदेश दिया इस अवसर पर पार्षद तिलक भाई पटेल,अध्यक्ष शेख इमरान एवं देवेंद्र नगर निवासी
शंकर भाई पटेल राजेश खेमानी बसंत मेघानी मुकेश खंडेलवाल राजेश रेलवानी गोपाल यादव चीनू अंकल गायकवाड संजय अग्रवाल विपुल शाह संजय पाठक संजय सोनी तिरुपति राव सलीम नवाब खान अंसारी नीरू रामटेके संजय रामटेके बंदना राठौर गोपाल ठाकरे सत्तार चौहान शैलेश नायक शिवम श्रीवास्तव मैंगो यासीद खान एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।