ये है रायपुर पुलिस अपराधियों के हौसले ऐसे हो रहे बुलंद
रायपुर: चाकू दिखाकर मोबाइल की लूट, फॉरेस्ट कॉलोनी में हुई घटना
रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चाकू दिखाकर मोबाइल लूटने की वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि फॉरेस्ट कालोनी मे टहल रहा था. तभी राजातालाब का मीत चौधरी आया और पेट में चाकू टीकाकर मोबाईल एवं नगदी रकम लूटकर भाग निकला। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी की तलाश में जुट गई है. बता दें कि राजधानी रायपुर में घूम-घूम कर मोबाइल फोन चोरी और लूट करने वाले गिरोह सक्रीय है,तो वही मारपीट, जुआ ,गाली गलौच कर महिलाओ को परेशान करने में भी आगे है ये असामाजिक तत्व, प्रतिदिन वारदात की खबर सामने आ रही है. अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
राजातालाब,पंडरी,काली माता वार्ड पुराना
बस स्टैण्ड ,गुरुगोविंद वार्ड ,गांधी नगर,शक्तिनगर,मंडी गेट ,शंकरनगर-कचना मार्ग पर नाबालिक लड़के हो या वयस्क लड़के इन्हें कोई खौफ नही ,पुलिस तो जैसे इनकी दोस्त बन बैठी है ।
जगह-जगह चौकी खोली गई है लेकिन चौकी में तैनात न तो हवलदार एक्टिव है और न ही चौकी प्रभारी,सरेआम चाकूबाजी हो रही है !
नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो का नारा देने वाली सरकार किसी एक्शन के मूड में ही नही है आम नागरिक इन वारदातों से परेशान ?