सभी रेंज के IG और SP को लिखा पत्र, कार्रवाई के दिए निर्देश
रायपुर : यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मियों के खिलाफ स्पेशल डीजी आर के विग ने नाराजगी जताई है। इसे लेकर प्रदेश के सभी रेंज के आईजी और एसपी को पत्र लिखा है। साथ ही यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले अफसरों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पत्र के जारिए स्पेशल डीजी ने निर्देश दिए हैं कि कार चलाते समय पुलिस अफसर और कर्मचारी अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट बांधने और बाइक चलाते समय हेलमेट पहने। वहीं लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के साथ स्पेशल डीजी आर के विज ने विधानसभा सत्र के दौरान सभी पुलिसकर्मियों की अवकाश रद्द करने के निर्देश दिए हैं।