रायपुर : स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह में 8 सीजी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने किया सार्वजनिक पार्क की साफ-सफाई

रायपुर : स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह 01-15 दिसंबर 2020 तक 8 सीजी गर्ल्स बटालियन एनसीसी रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल कुलवंत सिंग सेना मंडल एवं प्रशानिक अधिकारी मेजर पी. सुरेखा राव के नेतृत्व में मनाया जा रहा है.

जिसके अंतर्गत 11 दिसंबर 2020 को 8 सीजी गर्ल्स बटालियन एनसीसी रायपुर के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कैडेट्स द्वारा सार्वजनिक पार्क की साफ-सफाई की गई, एवं जनता की सार्वजनिक स्थलों की साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया गया.