रायपुर/ खास खबर : लॉकडाउन के बाद पटवारी कर रहे मनमानी, कार्य के लिए कर रहे आनाकानी, जनता की बढ़ी परेशानी…..

Reported by : दिनेश चंद्र कुमार (रायपुर)…

रायपुर : हल्का पटवारी कार्यालयों में खासी भीड़ देखी जा रही हैं. आप यह सोच रहे होंगे कि शायद पटवारियों द्वारा कोरोना समय में आमजनो के रूके हुऐ कामो को निपटान किया जा रहा है, पर यहाँ मामला कुछ और ही सामने आ रहा हैं. मामलें पटवारी द्वारा लोगों के रूके हुऐ कामों को करने में आनाकानी किया जा रहा है, वहीँ समय पर कार्य नहीं किया जाना भी बताया जा रहा है.

मामलों की पड़ताल पर छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट समाचार टीम द्वारा लोगो से पुछे जाने पर बताया गया कि पटवारियों द्वारा हमारे रूके हुऐ काम करने में आनाकानी किया जाता है, समय पर कार्य नहीं किया जाता है, सभी लोग परेशान है, साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि पटवारी द्वारा काम (डिजीटल हस्ताक्षर, प्रमाणीकरण, खसरा बटांकन, दुरूसतीकरण, नकशा आदी सुधार) जैसे कामो के लिए भटकना पड़ रहा है.

सूत्रों के अनुसार खास जानकारी मिली है कि कुछ पटवारियो द्वारा रूके हुऐ कामो को निपटान के लिए पैसो की भी मांग की जा रही हैं. पटवारियो के मांग पुरी नही किये जाने पर आमजनो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आमजनो की परेशानी कुछ पटवारियों द्वारा सुनी नही जा रही हैं. जिससे आमजन पटवारी आफिसों के चक्कर काट रहे हैं.

मामलें में छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट समाचार की पड़ताल पर लोगों से बातचीत करने से यह तो साबित होता नजर आ रहा है कि कुछ पटवारियो द्वारा अपनी मनमानी चल रही हैं, साथ ही काम पूरा करने के एवज में पैसो की मांग कर रहे हैं. वहीँ एक व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि – ‘एक पटवारी कार्यालय में कार्य करने के एवज में पैसे के साथ उपहार की मांग की जा रही है, मांग पूरी न होने पर कार्य हेतु कई दिवस से वह पटवारी कार्यालय के चक्कर काट रहा है.’

बता दें छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट टीम द्वारा पूर्व में कई खुलासा किया गया है कि पटवारी और भु-माफियाओ के साठगांठ से कई सरकारी जमीनो का बंदरबांट हेराफेरी कर भु-माफियाओ को लाभ पहुँचाया जाता रहा है. पटवारियो द्वारा सिर्फ भु-माफियाओ को तवज्जों दिया जा रहा है. आमजनो द्वारा मांग पुरी नही किये जाने पर पटवारी कार्यालयों का चक्कर लगवाया जा रहा है.

आज भी शासकीय जमीनो का दुरूपयोग किया जा रहा है. ऐसे में शासन द्वारा ऐसे पटवारियो पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है. रायपुर शहर हो या ग्रामीण हर वार्ड, ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय भूमि को शासन द्वारा चिन्हांकित किया जाना चाहिए. शासकीय राजस्व में बढ़ोतरी हेतु समय रहते ऐसे प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ साठगांठ की प्रथा भु-माफियाओ द्वारा किये जाने पर अंकुश लगाने उचित कार्यवाही किया जाना चाहिये.

खबर है कि कुछ पटवारी नियम विरूद्ध भी कार्य कर रहे हैं, जनता जनार्दन के कार्यों में आनाकानी कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. कार्य के एवज में कुछ पटवारियो द्वारा पैसो की मांग कर रहे हैं. इस पर छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट समाचार-पत्र बहुत जल्द साक्ष्य के साथ एक बड़ा खुलासा करेगी.