राजधानी/ साप्ताहिकी सख्त लॉकडाउन के बीच कल पानी को लेकर होगी परेशानी, ‘पानी की सप्लाई बाघित रहेगी’ – महापौर

रायपुर : राजधानी में चल रही सख्त लॉकडाउन के बीच रायपुरवासियों के लिए एक और परेशान करने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि 25 सितंबर को राजधानी रायपुर की आधे से ज्यादा आबादी को पानी नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शहर की लगभग 27 पानी टंकियों में पानी की सप्लाई बाघित रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर सीएसईबी ने 33 केवी लाइन के सीटीपीटी विस्थापन के चलते शटडाउन किया है। शटडाउन के चलते शुक्रवार को शहर की 27 टंकियों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।

छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट टीम से खबर की पुष्टि पर शहर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कल राजधानी में अधिकतर पानी पाइप लाइन में वर्क के चलते निगम द्वारा शहर में सुबह-शाम की पानी सर्विस प्रभावित रहेगी.