Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
सहयोगी पत्रकार – किशोर कर (महासमुंद)
रायपुर के तेलीबांधा इलाके से निकलकर महासमुन्द में ब्राउन शुगर का पाने की थी तैयारी, छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा की गई मादक पदार्थों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
महासमुंद – महासमुन्द जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक युवक को घेरा बंदी कर पकड़ा है युवक के कब्जे से 730 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया जिसकी राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 46 लाख बताई गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से नदी मोड़ महासमुद की ओर एक मोपेड में एक युवक द्वारा ब्राउन शुगर लाए जाने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली जिसके बाद पुलिस ने इस सड़क पर आने जाने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी इसी दौरान मोपेड सवार एक युवक आता हुआ दिखाई जो पुलिस की जांच को देखकर भागने लगा पुलिस ने पीछा कर गिरा बंदी करते हुए उसे पकड़ा और पूछताछ करने पर उसके कब्जे से 730 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 46 लाख रुपए कीमत आंकी गई है।

युवक अपने साथ एक पिस्तौल और दो नाक कारतूस भी रखा हुआ था जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। आरोपी का नाम शंकर लाल वैष्णव पिता जोधा राम वैष्णव बताया गया है जो फिलहाल तेलीबांधा रायपुर इलाके में रहता था आरोपी युवक मुख्यतः कानासर तहसील फलोदी जिला जोधपुर राजस्थान का रहने वाला बताया गया है ब्राउन शुगर की तस्करी को लेकर की गई महासमुन्द पुलिस की इस कार्रवाई को छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई गई है । फिलहाल ब्राउन शुगर कहां कब आने की तैयारी थी और इसके लिंक कहां कहां जुड़े हुए हैं इस बात की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
9hmzi0
0yq4dj