Saturday, April 20, 2024

संविदा बिजली कर्मचारियों को रक्षाबंधन का तोहफा ,आंदोलन हुआ खत्म

छत्तीसगढ़ सरकार ने आंदोलन कर रहे संविदा बिजली कर्मचारियों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने सरकार से उन्हें नियमित करने का आश्वासन मिलने के बाद अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। हालांकि, कुछ कर्मचारी संघ से अलग होकर धरना स्थल पर बैठे ही हुए हैं। ये फैसला शनिवार को हुई एक बैठक के बाद लिया गया है।

शनिवार को हुई बात रविवार को आंदोलन खत्म करने का एलान
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डीआर साहू ने बताया कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए शनिवार को बैठक बुलाई गई थी। इसमें लाइनमैन की भर्ती में संविदाकर्मियों के अनुभव को लाभ देने का फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ की हड़ताल 10 अगस्त से जारी थी।

बैठक में फैसले

संविदाकर्मचारियों का वेतन 8 हजार रुपए से बढ़ाकर करीब 14 हजार रुपए हर महीने किया गया है।
जो कर्मचारी इस बार की भर्ती में नियमित ज्वॉइनिंग हासिल नहीं कर सकेंगे उनकी संविदा सेवा भी जारी रहेगी।
काम के दौरान दुर्घटना की वजह से अपंग हुए संविदा कर्मचारियों को भी भर्ती के जरिए काम देने का प्रयास होगा।
रक्षाबंधन भी मनाया
रविवार को रायपुर के धरना स्थल पर जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारों की जगह कुछ देर के लिए राखी के गीत सुनने को मिले। विद्युतकर्मियों की हड़ताल के बीच भाजपा की महिला नेता पहुंची। उन्होंने सभी आंदोलनकारियों को राखी बांधी। दो दिन पहले सभी प्रदर्शनकारियों ने नियमितीकरण की मांग पूरी न होने के विरोध में सिर मुंडवाकर आमरण अनशन शुरू कर दिया था। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास और शैलेंद्री परगनिहा ने इनके बीच जाकर इनका समर्थन किया।

भाजपा का मिला समर्थन।
11 की तबीयत बिगड़ी
दूसरी तरफ आमरण अनशन की वजह से 11 प्रदर्शनकारियों की तबीयत बिगड़ने की खबर है। इन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारियों की इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में 20 अगस्त से अन्न त्याग अनशन जारी था। अनशन में बैठे 46 कर्मचारियों में से 11 कर्मियों जांच किए जाने पर इनकी हालत बिगड़ी हुई मिली।

कर्मचारियों का जांच करते डॉक्टर।
विभाग ने कहा- प्राथमिकता देंगे
विद्युत कंपनी प्रबंधन की तरफ से एक ऑफर दिया गया है। अब विद्युत कंपनी प्रबंधन ने परिचारक (लाइन मैन) के 1500 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये गए हैं। इस चयन प्रक्रिया में भाग लेकर संविदाकर्मी नियमित हो सकेंगे। इसमें उन्हें अनुभव का लाभ दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डीआर साहू ने बताया कि संविदा नियुक्ति आदेश में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है कि संविदा कर्मी का नियमितीकरण किया जायेगा । इसलिए ये मांग जायज नहीं है। हम 1500 पदों पर नियमित भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर चुके हैं। इस भर्ती में संविदा कर्मियों को अनुभव का लाभ भी दिया जा रहा है, जिससे उन्हें नियमित होने का अवसर मिलेगा ।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles