Thursday, April 18, 2024

बीएसएफ दिवाली मेले में कॉनफैडरेसन द्वारा भलाई संबंधित कार्यों वास्ते स्टाल अलॉट रणबीर सिंह


बीएसएफ दिवाली मेले में कॉनफैडरेसन द्वारा भलाई संबंधित कार्यों वास्ते स्टाल अलॉट रणबीर सिंह

भारत की पहली रक्षा पंक्ति बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर डायरेक्टर श्री पंकज गूमर द्वारा दिवाली मेले का रिबन काट कर उदघाटन किया साथ ही बीएसएफ बैंड द्वारा मनमोहक धुन बजाई गई। कॉनफैडरेसन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन वास्ते मेला परिसर मे स्टाल अलॉट किया गया।
महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हमारी एसोसिएशन को फोर्सेस मेला में विभाग की तरफ से स्टाल अलॉट करना ऐसा पहली बार हुआ है। डायरेक्टर बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर श्री पंकज गूमर, ज्वाइंट डायरेक्टर श्री जेएस औबराय, सैनवेसटो डीआईजी एसएस गुलेरिया, कमांडेंट एके तिवारी व अन्य अधिकारीगण द्वारा मेले में लगाई गई विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया।
कॉनफैडरेसन द्वारा किए जा रहे भलाई संबंधित कार्यों की भूरी भूरी सराहना की साथ ही मेले में पधारे आगंतुकों द्वारा पुर्व अर्धसैनिकों द्वारा संचालित स्टाल से काफी प्रभावित हुए। खास कर एसोसिएशन द्वारा अखबार की कतरनें, वीवीआईपी से की गई मुलाकातें, हेल्प डेस्क बनवाने तक का जिक्र पोस्टर के माध्यम से किया गया जोकि मेले में आए सैलानियों द्वारा खूब पसंद किया गया कि कैसे लो रैंक के पुर्व अर्धसैनिकों ने सलीके से अपने भलाई संबंधित मुद्दे विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से लेकर महामहिम राष्ट्रपति जी तक संज्ञान में लाए गए।

जयेंद्र सिंह राणा द्वारा डायरेक्टर बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर की प्रसंशा करते हुए कहा कि कॉनफैडरेसन को स्टाल अलॉट करना बाकी सुरक्षा बलों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है उम्मीद कि भविष्य में अन्य सुरक्षा बलों के कैम्पस में आयोजित होने वाले मेलों में स्थानीय वेलफेयर एसोसिएशन को प्राथमिकता दी जाएगी।

टेकनपुर एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पुर्व अर्धसैनिकों द्वारा संचालित स्टाल की बिक्री से मिलने वाली लाभ राशि का इस्तेमाल शहीद परिवारों के कल्याण कार्यों में लगाया जाएगा। सुरेन्द्र सिंह यादव जोकि सेना परकोष्ठ ग्रामीण जिला संयोजक भी है अपनी टीम सदस्यों एसएस राठोड़, गजेंद्र सिंह राजावत, रमनसिंह चौहान ,राम स्वरूप भदोरिया, पुष्पेन्द्र यादव का मेला स्टाल डेकोरेशन व संचालित करने में विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles