
डीजी सीआरपीएफ को नाई, धोबी, रसोइया को हवलदार बनाने की लगाई गुहार रणबीर सिंह
नई दिल्ली / कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर द्वारा वार्ब चेयरमैन एवं डीजी सीआरपीएफ श्री कुलदीप सिंह से महानिदेशालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स में मुलाकात कर सबसे निचले पायदान पर कार्यरत कमेरे वर्ग नाई धोबी रसोइया व अन्य फॉलोवर्स रैंक के लिए हवलदार के पदों पर पदोन्नति की मांग की ताकि कर्मचारियों के मोराल व कार्यक्षमता में बढोतरी हो सके। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के कल्याण, पुनर्वास एवं बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य वास्ते अर्ध-सेना झंडा दिवस कोष की स्थापना की मांग की ओर इस संबंध में केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय भल्ला से 2 फरवरी 2021 की नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में हुई बैठक का जिक्र किया जिसमें माननीय गृह सचिव द्वारा 21 या 31अक्टूबर की तिथि निश्चित करने का आश्वासन दिया था। माननीय डीजी सीआरपीएफ जो कि वार्ब चेयरमैन भी है गुजारिश की गई कि विभिन्न पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की केंद्रीय स्तर पर मीटिंग आयोजित की जाए जोकि पिछले 4 सालों से नहीं हुई।

महासचिव रणबीर सिंह द्वारा डीजी सीआरपीएफ से विनती की गई मदिरा व घरेलू सामान वास्ते डिजिटल कार्ड जारी किए जाएं ताकि कोई भी सुरक्षा कर्मी अपनी नजदीक वाली कैंटीन से सामान ले सकें। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं वास्ते पैरामिलिट्री बहुलता वाले जिलों में सीजीएचएस वेलनेस सैंटर्स खोले जाने की मांग दोहराई। एक्स मैन का दर्जा व राज्यों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड की स्थापना हेतु केंद्रीय गृह मंत्रालय व राज्य सरकारों को पत्र व्यवहार करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। पैरामिलिट्री फोर्स के बच्चों की बेहतर शिक्षा वास्ते सैनिक स्कूल की तर्ज पर सरदार पटेल के नाम पर राज्यों की राजधानियों में अर्धसैनिक स्कूल खोलने की मांग दोहराई गई।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने फोर्सेस में बढ़ते आपसी शुट आउट व आत्महत्याओं पर चिंता जताई। कम छुट्टियों, ड्युटी के घंटों में अधिकता लम्बे समय तक घर परिवार से दूर व कई मर्तबा कमान अधिकारियों द्वारा गैरजिम्मेदाराना व्यवहार जवानों के मानसिक तनाव का कारण बनते हैं यहां माननीय गृह मंत्री जी द्वारा 100 दिनों की छुट्टी बारे दिया गया आश्वासन पुरी तरह फेल हो गया है।
माननीय डायरेक्टर जनरल सीआरपीएफ द्वारा प्रतिनिधियों के हर प्वाइंट पर विस्तार से चर्चा कर आश्वासन दिया कि उपरोक्त भलाई संबंधित मुद्दों पर विचार कर संबंधित मंत्रालय व राज्य सरकारों को प्रपोजल तैयार कर भेजा जाएगा साथ ही कहा कि कुछ भलाई संबंधित मुद्दे गृह मंत्रालय में लम्बित हैं। उपरोक्त बैठक में वार्ब (गृह मंत्रालय)अधिकारियों के अलावा डीआईजी वेलफेयर ने भाग लिया। जयेंद्र राणा द्वारा माननीय डीजी महोदय द्वारा कीमती समय देने के लिए साधुवाद दिया
वीएस कदम द्वारा मिडिया व अखबारो के माध्यम से भारत के सबसे बड़े बल महान फोर्स सीआरपीएफ के जवानों एवं आफिसर्स को स्थापना दिवस एवं आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के पावन मौके पर शुभकामनाएं दी।
रणबीर सिंह
महासचिव