पैरामिलिट्री चौकीदारों के लिए पुरानी पैंशन बहाली के लिए केंद्र सरकार को चेताया रणबीर सिंह
आने वाले 2024 के आम चुनावों में सरहदी चौकीदारों को पैंशन से वंचित करना सरकार को भारी पड़ सकता है।
कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति मे आश्चर्य व्यक्त किया कि ढाई दिन के सांसद को आजीवन पैंशन ओर जो पैरा मिलिट्री जवान देश की 40 साल सेवा करें उनकी पैंशन बंद। सरकार ये ना भूलें कि पोलिंग बूथ पर तैनात अर्ध सैनिक आखिर कब तक निष्पक्ष भुमिका अदा करता रहेगा। देश की कुल आबादी के 5 प्रतिशत पैरामिलिट्री फोर्स के 25 लाख परिवारों को लम्बे समय तक उनकी पैंशन व अन्य भलाई संबंधित सुविधाओं से वंचित नहीं कर सकते। आज़ बॉर्डर पर तैनात जवानों का बिना पैंशन भविष्य अंधकारमय हो गया है।
महासचिव रणबीर सिंह ने कहा कि इस साल देश के पैरामिलिट्री परिवारों का बड़ा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें हर जवान के मां बाप बीवी बच्चे शिरकत करेंगे। अगर 2024 से पहले केंद्रीय सरकार ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की पैंशन बहाली का ऐलान नहीं किया तो आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में एक निर्णायक भूमिका निभाएंगे। सीएपीएफ जवानों के लिए 100 दिनों की छुट्टी का झूठा वायदा, बेहतर हैल्थ केयर के नाम पर आयुष्मान कार्ड, अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के नाम पर पुनर्वास जैसे जुमले बंद करें ओर जवानों की बाजार भाव पर टिकी एनपीएस की बजाय तत्काल पुरानी पैंशन बहाल करें।
रणबीर सिंह
महासचिव
