हरियाणा : कुरुक्षेत्र स्थित जीआरपी थाने में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर हरियाणा में 5 रेलवे स्टेशन पर धमाके किए जाने की धमकी के बाद हांसी रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
डीएसपी जुगल किशोर ने स्वयं रेलवे स्टेशन पहुंच चैकिंग अभियान चलाया और स्टेशन के चप्पे चप्पे को चैक किया गया तथा इस दौरान स्टेशन से गुजर रही जयपुर हिसार ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे की जांच की गई। लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में फोन कर दोपहर एक बजे हरियाणा में 5 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। फोन पर मिली धमकी के बाद उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व किसी भी अनहोनी वारदात को रोकने हेतु पुलिस बल तैनात कर जांच अभियान चलाया गया है।
अभियान के दौरान पुरे रेलवे स्टेशन व स्टेशन पर मौजूद राहगीरों व उनके सामान की जांच की गई। लेकिन हांसी रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई नहीं दिया। उन्होंने बताया कि ऐतिहात के लिए अभी पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि जयपुर से हिसार जा रही ट्रेन में एक संदिग्ध बैग होने की सूचना मिली थी परन्तु वह किसी सवारी से ट्रेन में छुट गया था और बाद में उस बैग को संबंधित व्यक्ति को सौंप दिया गया।
पुलिस ने रेलवे जंक्शन व स्टेशनों पर चलाया सर्च अभियान
जींद : अलगाववादी संगठनों द्वारा पंजाब तथा हरियाणा में रेल रोको आह्वान को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस दंगारोधी उपकरणों के साथ अलर्ट पर रही। दिल्ली फिरोजपुर रेलवे लाइन पर पडने वाले जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। रेलवे स्टेशनों तथा वहां से गुजरने वाली रेलगाडियों की तलाशी भी पुलिस बल द्वारा ली गई।
पुलिस बल के साथ बम निरोधक दस्ते, डॉग स्कवायड, एचएचएमडी हैंड सैट का भी सहारा लिया गया। सिक्ख फोर जस्टिस ने भिंडरावाला की 38वीं बरसी पर हरियाणा तथा पंजाब में रेल रोकने का आह्वान किया था। जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से लिया।
जीआरपी व आरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशन पर अलर्ट
अंबाला में भी पुलिस की ओर से तमाम सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। खासकर पन्नू ने सरकार को ट्विटर पर 3 जून को ट्रेनें बंद करने की धमकी दी थी। इसी वजह से अंबाला पुलिस के साथ जीआरपी व आरपीएफ के जवान पूरी हरकत में रहे।
शुक्रवार को रेलवे स्टेशनों पर दिनभर चेकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। यहां आने जाने वाले की और उनके सामान की चेकिंग की जा रही है। खुफिया विभाग भी धमकी के बाद से सतर्क नजर आ रहा है। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
कुछ दिन पहले पन्नू ने हरियाणा सरकार को अंबाला में 3 जून को ट्रेन बंद करने की चेतावनी दी थी। चेतावनी में उसने सरकार को ट्रेन न चलाने की हिदायत दी है, जिसके बाद से अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान पूरे दिन अलर्ट रहे।