Saturday, April 20, 2024

सेना में भर्ती के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन के लिए पंजीयन 20 जून से

जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

सेना में भर्ती के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन के लिए पंजीयन 20 जून से

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 जून 2022/ जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पुलिस विभाग एवं पूर्व सैनिकों के समन्वय से सशस्त्र सेना के तीनो अंग (जल—थल—नभ), सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी एवं पुलिस विभाग द्वारा वर्दीधारी पदों के लिए होने वाली विभिन्न भर्तियों के लिए क्षेत्रीय युवाओं को तैयारी कराना है। इसके लिए शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा में 23 जून से 2 माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण की अवधि 2 माह की होगी, जो प्रतिदिन प्रातः 6 से 9 बजे तक संचालित होगी। इस शिविर में प्रतिभागियों को लिखित एवं शारीरिक परीक्षा के लिए गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को तर्कशक्ति, गणित, अंगेजी, सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान विषय की तैयारी करायी जाएगी। इस दौरान व्यक्तित्व विकास एवं अन्य उपयोगी कौशलों की भी जानकारी दी जाएगी, जो प्रतिभागियों को आदर्श नागरिक बनाने में उपयोगी साबित होगी।
प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक 16 से 22 वर्ष तक के युवक—युवती 20 जून से 22 जून तक शारीरिक प्रशिक्षण मरवाही मिडिल स्कूल हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस प्रशिक्षण की तैयारी हेतु आज रिटायर्ड कर्नल कुलदीप, डीईओ मनोज रॉय एव आरटीओ विवेक सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण स्थल का विजिट कर भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles