तीन बच्चों का रेस्क्यू, भिलाई के चौक चौराहो पर मांगते थे भीख

भिलाई / महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को सेक्टर-6 सांई मंदिर के पास एवं सुपेला में भीख मांग रहे तीन बच्चों को रेस्क्यू किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने शहर के चौक-चौराहों में भीख मांगने वाले बच्चों को रेस्क्यू किया। टीम ने सेक्टर-6 सांई मंदिर के सामने एक आठ वर्षीय बालक एवं 12वर्षीय बालिका को भिक्षा मांगते हुए देखा। बच्चों को बुलाकर पूछताछ की गई। इसी तरह सुपेला से एक 16 वर्षीय बालक को रेस्क्यू किया गया।

इसके बाद टीम मौर्या टाकिज के पास पहुंची, जहां पर एक गर्भवती महिला को भिक्षा मांगते हुए पकड़ा। लेकिन महिला की स्थिति नाजुक थी और उसके पास आठ माह का एक बच्चा भी था। टीम ने स्थिति नाजुक देखते हुए उसे समझाइश देकर छोड़ दिया। उक्त महिला को एक सप्ताह के भीतर दुर्ग आने को कहा। वहीं तीन बच्चों को दुर्ग के सीडब्ल्यूसी में दाखिल किया गया।

पूछताछ के बाद बालिका को महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी भवन में रखा गया है। वहीं बालकों को खुला आश्रय गृह भेज दिया गया। बच्चों के परिजन को बुलाया गया है, जिसके बाद काउंसिलिंग कर उन्हें समझाया जाएगा। टीम में चाइल्ड लाइन की भारती चौबे, आशीष, ललिता, महिला बाल विकास विभाग की सीता कन्नौजे शामिल रहीं।

1 thought on “तीन बच्चों का रेस्क्यू, भिलाई के चौक चौराहो पर मांगते थे भीख”

Leave a Comment