
जिले में तहसीलवार आयोजित राजस्व शिविरों की कड़ी में शुक्रवार 24 जून को धमतरी तहसील के मोंगरागहन और नगरी तहसील के मेचका (अति.) में शिविर लगाया जाएगा। जहां धमतरी तहसील के मोंगरागहन में आयोजित राजस्व शिविर मंे ग्राम मोंगरागहन, भिड़ावर, कोड़ेगांव, बारगरी, सिंघोला, पंडरीपानी, कोसमी, अरौह (डू.), किसनपुरी, उरपोटो, पटेलगुड़ा, पटौद, सिलतरा, हरफर, कान्द्री, मोंगरी (डू.), कलारबाहरा, पहरियाकोना और बरबांधा के ग्रामीण शामिल होंगे। वहीं नगरी तहसील के मेचका (अति.) में लगने वाले राजस्व शिविर में ग्राम मेचका, खालगढ़, अरसीकन्हार, बोईरगांव, रिसगांव, आमाबाहरा और संदबहरा के ग्रामीण सम्मिलित होंगे।