Sunday, September 8, 2024

महासमुंद : जिला साप्ताहिक lock-down से वीरान हुई सड़कें, प्रशासन और पुलिस का सख्त पहरा

सहयोगी पत्रकार : किशोर कर (महासमुंद)

महासमुंद : जिला साप्ताहिक lock-down से वीरान हुई सड़कें, प्रशासन और पुलिस का सख्त पहरा

महासमुंद – तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए महासमुंद जिला प्रशासन की ओर से संपूर्ण जिले को ब्लॉक कर दिया गया है आप डाउन के पहले दिन पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा शहरी क्षेत्र में नजर आया बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की पुलिस ने जमकर खबर ली और नियमानुसार कार्यवाही भी की गई छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है इस लिहाज से जिला प्रशासन की ओर से संपूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन किया गया है.

आगामी 30 सितंबर तक जिले में सभी तरह की व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी तथा सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

जिले में रोजाना औसतन 60 पॉजिटिव प्रकरण सामने आ रहे हैं इस लिहाज से जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से संपूर्ण जिले में 1 सप्ताह का लॉकडाउन है. महासमुंद जिले के महासमुंद जिला मुख्यालय सहित बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली और तुमगांव शहरी क्षेत्र में सुबह से ही पुलिस के जवानों का सड़कों पर सख्त पहरा देखा गया और बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर शक्ति के साथ कार्यवाही की जायेगी. हालांकि इस दौरान प्रशासन के सख्त निर्देश की वजह से सड़कों पर कहीं भी कोई घूमते हुए नजर नहीं आया.

सभी शहरी क्षेत्रों को सील कर दिया गया है जहां बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस बीच जिले के कुछ नगरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च कर लोगों को सावधानी बरतने और घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई। प्रशासन की ओर से मीडिया को भी वर्क फ्रॉम होम के हिसाब से कार्य करने हेतु कहा गया है और अनावश्यक सड़कों पर नहीं निकलने की अपील की गई है। प्रशासन की ओर से जारी किये गये लॉकडाउन-निर्देश से शहरी क्षेत्र में सभी जगह और सड़कों पर वीरानी छाई रही।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles