Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने प्रांतीय संघ कार्यालय ‘जागृति मंडल’ में किया पौधारोपण
रायपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने आज सुबह रायपुर स्थित प्रांतीय संघ कार्यालय जागृति मंडल में पौधारोपण किया। मोहन भागवत ने इस दौरान लक्ष्मी तरु (कल्पतरु) का पौधा भी लगाया।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय पर्यावरण सह प्रमुख राकेश जैन, मध्यक्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते, छत्तीसगढ़ प्रान्त प्रचारक प्रेम शंकर सिदार, सह प्रान्त संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, सह प्रान्त प्रचारक नारायण नामदेव, प्रान्त प्रचार प्रमुख सुरेंद्र एवं प्रान्त पर्यावरण प्रमुख अनिल उपस्थित थे।
बता दें कि RSS के सर संघचालक मोहन भागवत रायपुर दौरे पर हैं, भागवत कई मुद्दों को लेकर संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं।
axp1un
l0ecio
i86e9g
ovjyyc
biadm8