Saturday, April 20, 2024

रूस का ऐलान बनाई दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन, राष्ट्रपति की बेटी को लगा टीका

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बना लेने का ऐलान मंगलवार को किया. दावा है कि इस टीके से स्थाय़ी इम्यूनिटी विकसित की जा सकती है. खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि उनके देश ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है. रूस ने इस वैक्सीन का नाम स्पुतनिक-5 रखा है कि जो उसके एक उपग्रह का भी नाम है.

अंतराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि आज सुबह दुनिया में पहली बार कोरोना वायरस का टीका तैयार कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी को भी यह टीका लगाया गया है और वह अच्छा महसूस कर रही है.

 वैक्सीन प्रोजेक्ट को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाले रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के प्रमुख किरिल दमित्रियेव ने बताया कि इस वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण बुधवार से शुरू होंगे और सितंबर से इसके उत्पादन की उम्मीद है.

 दमित्रियेव ने कहा – गामालेया इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित रूसी वैक्सीन में हमने काफी दिलचस्पी देखी है. उन्होंने कहा, वैक्सीन के एक अरब (1 बिलियन) से अधिक डोज के लिए 20 देशों से मांग हुई है. विदेशी सहयोगियों के साथ मिलकर रूस प्रति वर्ष 5 देशों में 500 मिलियन डोज तैयार कर सकता है.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles