पेरियार मूर्ति पर चढ़ा दिया भगवा रंग, विरोध-प्रदर्शन के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

पेरियार की मूर्ति पर चढ़ा दिया भगवा रंग, भड़के डीएमके, एमडीएमके वर्कर्स का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा

तमिलनाडु : कोयंबटूर के सुंदरपुरम में पेरियार की मूर्ति को कुछ असामाजिक लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया । तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित सुंदरपुरम में पेरियार ईवी रामास्वामी की मूर्ति पर कुछ असमाजिक तत्वों ने भगवा रंग फेंक दिया और प्रतिमा को भी क्षति पहुंचाने की कोशिश की ।

मामला सामने आने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। डीएमके, एमडीएमके वर्कर्स ने प्रदर्शन के दौरान दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की ।

इस दौरान उन्होंने पुलिस से कहा कि अगर ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी तो वे लोग और कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे हुई थी, जहां दो पुलिस कर्मी तैनात थे। जब बारिश हो रही थी, तब पुलिसकर्मी क्षण भर के लिए घटनास्थल से दूर चले गए थे। इस दौरान यह घटना हुई।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पेरियार की प्रतिमा के साथ बदसलूकी की गई है। इससे पहले इसी साल जनवरी में भी तमिलनाडु में पेरियार ईवी रामास्वामी की मूर्ति तोड़ी गई थी। इस दौरान काफी विवाद हुआ था। पिछले साल सितंबर में तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के हरुर में पेरियार की जयंती पर कुछ युवकों ने गोबर से बना केक काटा और वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला था। इसे लेकर भी काफी विवाद हुआ था।

Exit mobile version