
भारतीय जनता पार्टी की व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने बिलासपुर से संजय मुरारका ।
बिलासपुर -: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय एवं महामंत्री पवन साय की सहमति से लाभचंद बाफना के द्वारा व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय गठन किया गया जिसमें प्रदेश की कार्यकारिणी में बिलासपुर के युवा नेता संजय मुरारका को मनोनीत किया गया ।
संजय मुरारका पूर्व में भी पार्टी के विभिन दायित्व को निभा चुके है, उन्होंने अपननी राजनीति की शुरुआत छात्र राजनीतिक से की और संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय cmd कॉलेज से 2004-5 मे सचिव रहे,फिर भाजपा की रीति नीति से जुड़ गए और युवा मोर्चा नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कार्य प्रारंभ किया, उसके बाद उनके कार्योको देख कर पार्टी ने उन्हें दक्षिण मंडल युवा मोर्चा का महामंत्री बनाया और उसके बाद प्रमोट कर अध्यक्ष की जिम्मेदारी थी।
संजय मुरारका ने कहा -; प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे इस लायक समझा जिसका में धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और बिलासपुर के व्यापारियों के साथ साथ प्रदेश के व्यापारियों के साथ उनके लाभ एवं विकास के लिए कंधा से कंधा मिला कर कार्य किया जायेगा ।