Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
महाराष्ट्र : सुशांत सिंह राजपूत रहस्यमयी तरीके से मौत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मामलें ने बिहार पुलिस के इस केस में दखल देने के बाद काफी ज्यादा तूल पकड़ा है. वहीँ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुशांत काफी टैलेंटेड कलाकार थे, उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत चौंकाने वाली है. इसकी जांच होनी चाहिए. कोर्ट ने बिहार पुलिस के अधिकारी को मुंबई मे क्वारंटीन किए जाने पर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसी कार्रवाई से गलत संदेश जाता है.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की अग्रिम सुरक्षा को लेकर कहा है कि रिया को फिलहाल गिरफ्तारी से कोई राहत नहीं है. रिया के वकील ने कोर्ट से कहा कि अगली सुनवाई तक रिया के खिलाफ बिहार पुलिस कोई एक्शन ना ले. लेकिन कोर्ट ने कोई आदेश नहीं दिया. कोर्ट ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी वकील यहां हैं, सबने आपकी बात सुन ली है. हमें आदेश देने की जरूरत नहीं है.

बता दें, केंद्र सरकार ने अब सुशांत सिंह राजपूत के मामले को सीबीआई को सौंप दिया है. सरकार ने कहा कि सीबीआई जांच के लिए नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. वहीं, एससी ने कहा कि सभी पक्षों को तीन दिन में रिया की याचिका पर जवाब दाखिल करना है और मुंबई पुलिस को अब तक की गई जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी है, अब इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी.
वहीँ महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई जांच का विरोध करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस जांच में सक्षम है. विकास सिंह द्वारा मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया कि पूरे वॉलीवुड से पूछताछ हो रही है पर जिस शख्स ने सुशांत की बॉडी को नीचे उतारी उसे कैसे हैदराबाद जाने दिया गया.