Saturday, April 20, 2024

शाला सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन ,बाल अपराध जागरूकता पर प्रशिक्षण

संकुल केंद्र बेमचा में तीन दिवसीय शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस में शाला सुरक्षा के तहत आपदा एवं लैंगिक से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया आपदा के बारे में क्या एवं किस प्रकार से आपदाओं से निपटा जाए इस पर चर्चा की गई लैंगिक अपराध के बारे में भी प्रशिक्षण में बताया गया कि बच्चों के शोषण में होने वाली गंभीर अपराध के बारे में क्या क्या कानून है ।

इसके बारे में भी चर्चा की गई बाल अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों में होने वाले अपराध को कैसे रोका जाए इस पर भी चर्चा की गई आज प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में शाला सुरक्षा से संबंधित आपदा और विपदा में होने वाली जानकारी को श्रीमती खेमिन साहू द्वारा विस्तार पुर्वक दिया गया मांक डिल में आज स्काउट गाइड के शिक्षक रामकुमार साहू एवं लता वैष्णव के द्वारा किस प्रकार से अपना बचाव करें आप आग,पानी एवं जहरीले साप से कैसे अपना बचाव करे।

और किसी के घायल होने से उसे कैसे बचाएं इस पर डेमो दिया गया इस डेमो में शाला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न उपायों को भी बताया गया इस प्रकार शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस समाप्त हुआ । सभी शिक्षकों ने इसमें भागीदारी की जिसमें संकुल समन्वयक पितांबर पाठक के द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles