समस्त सहायक शिक्षक/सहायक शिक्षक एल.बी. (ईडी) की दावापत्ति हेतु वरिष्ठता सूची के प्रकाशन के संबंध में देखे पूरी पीडीएफ …

समस्त सहायक शिक्षक/सहायक शिक्षक एल.बी. (ईडी) की दावापत्ति हेतु वरिष्ठता सूची के प्रकाशन के संबंध में…

उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि दिनांक 01.04.2021 की स्थिति में सहायक शिक्षक नियमित (ई/टी-संवर्ग) प्रशिक्षित एवं दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में सहायक शिक्षक एल.बी. (ई/टी-संवर्ग) प्रशिक्षित की पदोन्नति प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला के पद में किया जाना है।

जिसके लिये दावापत्ति हेतु वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जिला महासमुन्द आप अपने अधिनस्थ आने वाले समस्त सहायक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को वरिष्ठता सूची की PDF File (संलग्न है) से अवगत कराये या प्रसारित कर दिनांक 14.06.2022 तक दावापत्ति अपने कार्यालय में संकलित करें तद्उपरांत दिनांक 17.06.2022 तक प्राप्त दावापत्ति को संलग्न निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर कक्ष लिपिक के कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें।

जानकारी समयावधि में प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्या हेतु आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द