Friday, April 19, 2024

कालेजों में आनलाइन होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं,जानिए परीक्षा सम्बंधित जानकारी

रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातकोत्तर में विभिन्ना पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षाएं भी अब आनलाइन (ब्लैंडेड मोड) होंगी। विश्वविद्यालय शासन द्वारा पूर्व में परीक्षा को लेकर जारी दिशा-निर्देश में कोई बदलाव न करते हुए आनलाइन तर्ज पर ही परीक्षाओं को लेने का निर्णय लिया है। बता दें कि स्नातक विषयों की मुख्य परीक्षाएं भी आनलाइन हुई हंै। परीक्षाएं सात जून से आयोजित की गई हैं।शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है, जो कालेज के वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा का समय सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगा। सुबह साढ़े सात बजे तक विश्वविद्यालय, कालेज की वेबसाइट व वाट्सएप ग्रुप में प्रश्नपत्र भेज दिए जाएंगे। 11 बजे तक प्रश्नपत्र लिखने के बाद उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केंद्रों में शाम चार बजे तक जमा करना होगा।विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि कालेजों में नए सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 15 जून के पहले शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग से बारहवीं के परीक्षा परिणाम का लिंक मांगा गया है। प्रवेश के दौरान इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट में लिंक करने पर छात्रों के परिणाम से जुड़ी पूरी जानकारियां इसमें आ जाती है। ऐसे में छात्रों को फार्म भरते समय समस्या नहीं आएगी। लिंक वेबसाइट में अपडेट होने से छात्रों का फार्म भरने में आसानी होगी।

नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 15 जून से
मुख्य परीक्षा की तरह सेमेस्टर परीक्षाएं भी आनलाइन होंगी। हमारी कोशिश है नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 15 जून से पहले शुरू कर दें।
-प्रो. केएल वर्मा, कुलपति, रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles