Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
VIP रोड मे एक शव मिलने से सनसनी…पुलिस मौके पर

रायपुर। राजधानी रायपुर के फुंडहर में 2-3 पुरानी सड़ी-गली लाश लावारिस हालत में मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. जिस पर थाना प्रभारी ने बताया कि ये लाश 3 तीन दिन पुरानी हैं। मृतक का नाम सुधीर चंद्र वंशी बताया जा रहा हैं, जो मूलतः झारखडं का निवासी है. और 20 साल से राधाकृष्ण अग्रवाल नामक कारोबारी के घर सुपरवाइजर का काम करता था.
p8pdwr
95apb4