प्रदेश में मिले मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज, CRPF के दो जवानों का भेजा गया सैंपल

प्रतीकात्मक तस्वीर

जगदलपुर: मंकीपॉक्स का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है। हाल ही में दो केस सामने आये हैं। दोनो मरीजो को फिलहाल एक मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है दो मरीजो को किरंदुल से जगदलपुर मेडिकल कॉलज लाया गया है।
दो CRPF जवानो का भी भेजा गया सैंपल
उत्तरप्रदेश से लौटे जवानो में भी स्किन की प्रॉबलम देखी गई इसिलिए, दोनो जवानो का सैंपल रायपुर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है । सैंपल की जानकारी देते हुए संयुक्त संचालक स्वास्थ्य ने बताया की UP से आने  आने के बाद जवानो में त्वचा की समस्या देखी जा रही थी। इस वजह से  हमने उनके सैंपल भेजते हुए, उन्हे आराम का सुझाव दिया है,मंकीपॉक्स का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है। हाल ही में दो केस सामने आये हैं। दोनो मरीजो को फिलहाल एक मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।